Ask Sawal

Discussion Forum
Notification Icon1
Write Answer Icon
Add Question Icon

Sajid Ruocheng




Posted Questions


No Question(s) posted yet!

Posted Answers



Answer


Kya Hua in English -कितने आश्चर्य की बात है ना जब हमें छोटी सी छोटी बात भी नहीं पता रहती है तो हमे बहुत अजीब लगने लगता है वेसे इसी तरह इंग्लिश सीखने की हर किसी की चाहत होती है कि वह बात बात पर इंग्लिश का इस्तेमाल करें इससे थोड़ा बातें करने में भी झीझट्ट नहीं होगी ओर लगने लगता है की कुछ ना कुछ तो आता है ही है खैर कोई बात नहीं मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Kya Hua in English | क्या हुआ इन इंग्लिश क्या होता है ! इसके बारे में बताऊँगा ।

जिससे आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं होगी और ना ही इंसल्ट फील करने की तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि क्या हुआ इन इंग्लिश क्या होता है ? ओर आप लोग यकीन मानिए आप लोगों को ये आर्टिकल पढ़ कर बहुत मजा आने वाला है ओर आप लोग बहुत अच्छे से समझ जाएंगे की क्या हुआ इन इंग्लिश (Kya Hua in English) क्या होता है ! वेसे ये जानकारी मिलने के बाद आप किसी को भी अंग्रेजी में बोल सकते है कि “क्या हुआ ” ओर सामने वालों को बहुत मज़ा आएगा ओर आश्चर्य भी होगा ।

तो यहाँ ‘क्या’ का इंग्लिश “What” होता है और ‘हुआ’ का इंग्लिश “Happened” तो इसी तरह Kya Hua in English | क्या हुआ इन इंग्लिश का मतलब होता है “What Happened” तो आप लोग ये समझ गए होंगे की हम क्या हुआ इन इंग्लिश का मतलब What Happened होता है । आप लोग इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते है उसका उदाहरण भी आपको दे देता हूँ की किस समय आप अंग्रेजी में “What Happened” शब्दों का प्रयोग करेंगे ।

जैसे उदाहरण के रूप में –

क्या हुआ हैं इन इंग्लिश – अक्सर  लोग बातें करते हैं कि उनके साथ क्या हुआ था ! क्या हुआ है ! या फिर हमेशा लोग पूछते हैं कभी भी किसी से भी कोई मिलता है तो हमेशा उनके हालचाल पूछता है या तो फिर उनके साथ जो घटना हो चुकी होती है उनके बारे में बात करता है मैं आपको बताऊंगा आज की आप इंग्लिश से कैसे किसी को पूछ सकते हैं कि आपको क्या हुआ है या फिर क्या हुआ था, या उनके साथ क्या हुआ था ।

तो ‘क्या’ का मतलब “What” होता है और ‘हुआ’ है का मतलब “Has Happened” होता है । तो आप लोग इससे समझ गए होंगे कि Kya Hua Hai in English (क्या हुआ है इन इंग्लिश) का मतलब होता है “What has happened” ।

आप को समझने के लिए जैसे –

अधिकांश आप देखे होंगे लोगों को कि वे साथ में बैठकर बातें करते हैं गप्पे मारते हैं लड़ाई करते हुए भी आपने देखा होगा कितना इंटरेस्ट के साथ है ना आपने अधिकतर लोगों को लड़ाई करते समय ही इंग्लिश वर्ड का इस्तेमाल करते हुए सुना होगा जो भी ज्यादा गुस्सा में होते हैं तो इंग्लिश का ही छोटा-मोटा वर्ड इस्तेमाल करते हैं जो मतलब बात करने में भी थोड़ा बन जाता है अधिकतर लोग तो इंग्लिश वर्ड का ही इस्तेमाल करते हैं ।

आप कहीं भी अगर किसी दुकान में जाते हैं तो वहां भी आपको  पूछता है कि आपको क्या चाहिए तो वह भी इंग्लिश में ही बोलता है तो अधिकतर  लोग इंग्लिश में ही बोलते हैं कि आपको क्या चाहिए आपको क्या हुआ है क्या लेना है क्या यह लेना है अधिकतर ये  सभी चीजें इंग्लिश में ही बोला जाता है ।

चलिए मैं आपको बताता हूं कि क्या हुआ बोलो का इंग्लिश अधिकतर लोग गुस्से के समय ज्यादा पूछते हैं या तो फिर कोई सवाल का जवाब पाने के लिए पूछते हैं ।

आप को समझने के लिए जैसे –

सचमुच इंग्लिश वर्ड कितना इजी होता है तभी लोग इंग्लिश वर्ड का ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं इंग्लिश जो वर्ड होता है वह छोटा होता है हर कोई इंग्लिश तुरंत सीख सकता है बोल भी सकता है इंग्लिश वर्ड बहुत मजेदार होता है

हम चाहे आप हो हर किसी को इंग्लिश सीखना अच्छा लगता है इंग्लिश में बाते करना पसंद है बट उसके लिए इंग्लिश आनी चाहिए तभी हम इंग्लिश सीख सकते हैं बोल सकते हैं बातें कर सकते हैं कहीं भी आप जाओ तो हर कोई इंग्लिश में बोलता है कि कहां से आए हो क्या नाम है क्या हुआ आपको अगर आपको कुछ हो जाता है तो लोग  इंग्लिश में ही पूछते हैं कि क्या हुआ है आपको कुछ हुआ है क्या ? चलिए मैं आपको यही सवाल का जवाब देता हूं कि कुछ हुआ है ? का इंग्लिश क्या होता है

आपको समझने के लिए मैं और उदाहरण बता देता हूं

Anything happened

(2) उसको कुछ हुआ है क्या

Something happened to him

(3) उसको कुछ हो गया है क्या

Has something happened to him

क्या आपको पता है कि लोग हमेशा बीते हुए कल के बारे में बात करते हैं या तो फिर आने वाले दिन के बारे में पर लोग अधिकतर जो हो रहा है ! जो चल रहा है उसके बारे में बात नहीं करते हैं हमेशा आप सुने होंगे कि अक्सर लोग एक दूसरे से पूछते हैं कि उसको क्या हुआ था ?

तो हमें भी उत्सुकता होती है कि हम भी इंग्लिश में इसका इस्तेमाल करें लेकिन हमें इसका इंग्लिश में इस्तेमाल करने नहीं आता है हम नहीं जानते हैं कि इसको इंग्लिश में कैसे बोलेंगे और हमें शर्मिंदगी महसूस होती है और हम अपने में ही घुटन सी महसूस करते हैं हमें लगता है कि एक हम ही हैं जो कि हमें इतनी भी इंग्लिश नहीं आती है लेकिन इन सबसे बचने के लिए आप लोग अंग्रेजी डिक्शनेरी का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको अंग्रेजी का हिन्दी पता चल जाएगा ।

आपको शर्मिंदगी होने की आवश्यकता नहीं है हम आपको इसका इंग्लिश में इस्तेमाल करना सिखाएंगे और कैसे  कैसे इस्तेमाल करते हैं यह भी बताएंगे और आप भी अच्छे से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे !

तो चलिए हम आपको इसको इंग्लिश में कैसे बोलते हैं यह बता देते है ताकि इसके बारे में भी आप लोगों को पता चल जाए ।

आप को समझाने के लिए मैं और उदाहरण देता हूं

(1) क्या हुआ था?

What  happened ?

(2) उसको क्या हुआ था?

What happened to him?

(3) उसकी चाची को क्या हुआ था?

What happened to his aunt?

फिर क्या हुआ इन इंग्लिश – फिर क्या हुआ आपने सुना ही होगा लोग बातों बातों में इस वर्ड का इस्तेमाल करते हैं बट इंग्लिश में क्या आपको पता है फिर क्या हुआ का इंग्लिश क्या होता है अगर आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं मैं आपको बताऊंगा कि इसका इंग्लिश में मतलब क्या होता है इंग्लिश में क्या बोलते हैं इसके बारे में भी चलिए मैं आपको बताता हूं ।

क्या आपको पता है –

चलिए इसमे भी आपको समझाने के लिए मैं एक दो उदाहरण दे देता हूं –

(1) उसके जाने के बाद फिर क्या हुआ

What happened after he left

(2) रीना का फिर क्या हुआ

What happened to reena

(3) तुम्हारे साथ फिर क्या हुआ

What happened to you again

(4) क्या हुआ था कल

What happened yesterday

क्या आप गूगल से ऐसे मजेदार प्रस्न पूछे है –

इंग्लिश इंग्लिश इंग्लिश हर जगह ऐसे छाया हुआ है जेसे इंग्लिश ही अब हमारी एक भाषा हो गई है हर कोई हर जगह इंग्लिश ही बोलता है तो हर किसी की उत्सुकता होती है कि वह इंग्लिश जाने वह इंग्लिश से बातें करें वह इंग्लिश के सारे वर्ड को जाने क्या आप भी इंग्लिश जानना चाहते हैं उनके वर्ड को इंग्लिश में बोलना चाहते हैं !

हर कोई का यही जवाब होगा कि हम भी इंग्लिश बोलना चाहते हैं इंग्लिश सीखना चाहते है इंग्लिश में बातें करना चाहते हैं और क्यों ना चाहे इंग्लिश जो इतना प्रसिद्ध हो चुका है तो चलिए अब हम “वहां टाइम क्या हुआ है” मैं इसका इंग्लिश बताता हूं आपको कि क्या होता है ।

चलिए इसी तरह के मैं और उदाहरण बताता हूं आपको

(1) वहाँ टाइम क्या हुआ है

What’s the time there

(2) आपका में टाइम क्या हुआ है

What’s up with your time

(3) अभी कितना टाइम हुआ है

What time is it now

क्या हुआ को अंग्रेजी में – “What happened” बोलेंगे ।

क्या हुआ का मतलब “What happened” होता है । अगर मान लिए आप किसी को पूछते है कि क्या हुआ ? तो आप उसे अंग्रेजी में What happened बोल सकते है ।

क्या कर रहे हो इसको इंग्लिश में “What are you doing” कहते है ।

आप लोग इस तरह से बहुत सारे अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग कर सकते है ओर “क्या हुआ” ये शब्द से अंग्रेजी के बहुत सारे सेंटेन्स भी बहुत आसानी से बना सकते है तो चलिए मैं आप लोगों को क्या हुआ इन इंग्लिश से कुछ अद्भुत सेंटेन्स के बारे में बताता हूँ जिससे आप लोग ओर मजेदार शब्द भी जान जाएंगे ।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा की “Kya Hua in English | क्या हुआ इन इंग्लिश क्या होता है इसके बारे में आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा ओर साथ ही आपको इसका कैसे इस्तेमाल करना है वो भी जान गया होंगे । वेसे आप लोगों को ओर भी किसी चीज का अंग्रेजी जानना है तो आप लोग हमें कमेन्ट करके पूछ सकते है हम आपके प्रस्नो का उत्तर जरूर देंगे ओर अंत में इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद ।


Answer is posted for the following question.

What is kya hua in english?

Answer


A subnet CIDR reservation is a range of IPv4 or IPv6 addresses in a subnet. When you create the reservation, you specify how you will use the reserved range.


Answer is posted for the following question.

Aws ip address reservation?

Answer


How long does it take to get verified ? All information and documents you submit for account verification are reviewed through our automated or manual


Answer is posted for the following question.

How long does verification take?


Wait...