Ask Sawal

Discussion Forum
Notification Icon1
Write Answer Icon
Add Question Icon

What is aphrodisiac in hindi?

1 Answer(s) Available
Answer # 1 #

ऐफ्रडिजीऐक (Aphrodisiac) खाद्य पदार्थों और दवाईयों में पाया जाता है। आमतौर पर इसे ‘लव फूड’ भी कहा जाता है। यह एक प्रकार की औषधि होती है, जिसके सेवन के बाद सेक्शुअल डिजायर बढ़ जाती है। इसे सेक्शुअल डिजायर बढ़ाने वाली दवा या औषधी भी कह सकते हैं। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार, ऐसी कोई भी दवा जिसके लेबल पर यह दावा किया गया है कि यह यौन इच्छा बढ़ाएगा या फिर यह यौन क्रिया को बेहतर बना सकता है, वो सभी ऐफ्रडिजीऐक की श्रेणी में आते हैं।

ऐफ्रडिजीऐक (Aphrodisiac) का सेवन न सिर्फ यौन इच्छा को बढ़ाता है। बल्कि, यौन क्रिया के आनंद और प्रदर्शन को भी बेहतर बनाता है। ऐफ्रडिजीऐक शब्द ग्रीक की प्रेम की देवी Aphroditaeí से लिया गया है और ये पदार्थ पौधों, जानवरों और खनिजों से प्राप्त किया जाता है। यह बांझपन या नपुंसकता के लिए कारगर नहीं है।

अरब, अफ्रीका और यूरोप में यह बड़ी मात्रा पाया जाता है। यह सबसे अधिक मात्रा में योहिम्बाइन (yohimbine) और मैनड्रैक प्लांट (mandrake plant) जैसे पौधों में पाया जाता है। यह कच्चे सीप (raw oysters), गैंडे की सींग में (चीनी संस्कृति में), स्ट्रॉबेरी (strawberries), चॉकलेट (Chocolate), कॉफी (coffee) और शहद (Honey), केला, वनीला, रेड वाइन, तरबूज में भी पाया जाता है। हालंकि, इन प्राकृतिक वस्तुओं में इसकी मात्रा को लेकर कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है।

ऐफ्रडिजीऐक में ट्राईसाइक्लिक ट्राइटरपीन एल्कोहॉल होता है, जो कई तरह के पिट्यूटरी हार्मोन और सीरम टेस्टोस्टेरोन की एकाग्रता को बढ़ाता है। बूफो टॉड स्किन और ग्रंथियों में बुफोटेनिन होता है, जो सेरोटोनिन की भ्रमक पैदा करते हैं। यह कोरपोरा कावेर्नोसा (corpora cavernosa (CC)) के एंडोथेलियम में नाइट्रिक ऑक्साइड (nitric oxide (NO)) के संश्लेषण को बढ़ाकर एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है।

और पढ़ें : Flavoxate : फ्लावोक्सेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[2]
Edit
Query
Report
Tetsu Kar-wai
Health Visiting