Ask Sawal

Discussion Forum
Notification Icon1
Write Answer Icon
Add Question Icon

What is it for translate in hindi?

1 Answer(s) Available
Answer # 1 #

फॉर व्हाट ( For what ) का मतलब क्या-क्या हो सकता है

इसका मतलब होता है-

किस लिए?

यह शब्द उस समय इस्तेमाल होता है जब आप किसी चीज का कारण पूछा जाता हो।

इसका “फॉर व्हाट ( For what )” इस्तेमाल आमतौर पर अकेले नहीं होता यह किसे बातचीत में इस्तेमाल होता है।

इसका मतलब उस बातचीत वाक्य पर निर्भर करता है।

उदाहरण के तौर पर

अगर कोई पूछें

इससे हम को यह पता चलता है कि जब कोई आपसे कुश मांगता है उस वक़्त हमें लगता है कि उसका कारण जानना ज़रूरी है तो हम फॉर व्हाट (For what) का इस्तेमाल करते हैं।

इसका मतलब होता है ज़बर्दस्त फटकार ( Strong Reprimand )

उदाहरण के तौर पर

जब आपका अधिकारी आपकी गलती पर बोले

व्हाट फॉर यू हैव डॉन दिस मिस्टेक ( What for you have done this mistake )

इसका मतलब ज़बर्दस्त फटकार ( Strong Reprimand ) है और कहा आपने यह गलती क्यों की है

हम यह आशा करते है कि इस पोस्ट में आपको फॉर व्हाट For what meaning in Hindi का हिन्दी मतलब समझ आया होगा।

चलो हम अब इसका सार जानने का प्रयास करते है।

[4]
Edit
Query
Report