Ask Sawal

Discussion Forum
Notification Icon1
Write Answer Icon
Add Question Icon

What is other nigam dues in electricity bill?

6 Answer(s) Available
Answer # 1 #

What Explains the Sudden Hike in Electricity Bills in Rural Rajasthan? Vidyut Vitran Nigam Limited (JdVVNL), has increased exceptionally. According to recent electricity bills of ordinary houses in Gogamedi and other connecting villages of Bhadra Jodhpur discom issuing notice to deposit security fees.

[4]
Edit
Query
Report
Mirai Gade
Archivist
Answer # 2 #

Due Date. Late Fees. Total Payable post due date. K. Number. Billing Month charges. Electricity Charges. Urban Cess. Water Conservation Cess. Other

[4]
Edit
Query
Report
Laksh Shroff
Pharmacist
Answer # 3 #

जोधपुर डिस्कॉम द्वारा अन्य चार्जेज के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली अब भी जारी है। दरअसल, डिस्कॉम ने हाल ही में जो बिल जारी किये हैं उनमें अन्य देय राशि के नाम से अलग अलग कॉलमों में रुपए भरकर उपभोक्ताओं को थमा दिए हैं। जबकि, नियम के अनुसार उपभोक्ताओं को यह बताना होगा कि कौनसा चार्ज इसलिए वसूला जा रहा है। बिल देखने के बाद उपभोक्ताओं इसलिए परेशान हैं कि अन्य खर्चों के नाम पर भारीभरकम राशि उनसे क्यों वसूली जा रही है और विद्युत् शुल्क के अलावा वे किस बात का पैसा डिस्कॉम को दे रहे हैं।

उपभोक्ता का अकाउंट देखकर ही पता चल सकेगा कि क्या चार्जेज लगाए गए हैं। कार्यालय जाने पर उपभोक्ता को शुल्क आदि की जानकारी दे दी जाती है। अगर किसी उपभोक्ता के पास ऑडिट आदि का नोटिस आया हो, विजिलेंस हो तो उसे पता रहता है कि चार्ज किस बात के लिए गए हैं। कॉलम के अनुसार पता चल जाता है कौनसा चार्ज क्यों लगाया गया है। अगर फिर भी उपभोक्ता को बिल संबंधित कोई समस्या है तो वे कार्यालय आकर संपर्क कर सकते हैं। -एमआर बिश्नोई, एसई, डिस्कॉम।

वर्तमान स्थिति में 20 रुपए प्रति यूनिट से अधिक बिल भर रहे उपभोक्ता

तस्वीर में देख रहे बिल में उपभोक्ता से 240 विद्युत उपभोक्ता पर 1850 रुपए विद्युत खर्च लिया गया। इसके बाद 600 रुपए स्थाई शुल्क लिए गए। अन्य चार्ज के रूप में 28।96, वर्तमान उपभोग पर शुल्क 96, जल संरक्षण उपकार 24, नगरीय उपकार 36, फिर से अन्य देय/जमा कोड निगम राशि 1807, अन्य देय/ जमा कोड विद्युत् शुल्क 92, अन्य देय/ जमा कोड जल संरक्षण उपकार 23, अन्य देय/ जमा कोड नगरीय उपकार 35 रुपए वसूले गए हैं। अब इस उपभोक्ता को 240 यूनिट बिजली उपभोग पर 4592 रुपए का बिल भरना पड़ेगा। यानी करीब 19।33 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आया।

इसी तरह दूसरा बिल एक बंद पड़ी दुकान है है। बिल में साफ़ देखा जा सकता है कि यूनिट का उपभोग शून्य हुआ है। इसपर उपभोक्ता से 600 रुपए स्थाई शुल्क लगाया गया है और उसके बाद अन्य देय 2 रुपए और 32 रुपए लगाकर 634 रुपए का बिल उपभोक्ता को थमा दिया गया। यह दुकान पिछले 6 महीनों से बंद है लेकिन इसका बिल इसी तरह उपभोक्ता को थमाया जाता है फिर चाहे उसने एक भी यूनिट का उपभोग ना किया हो। जबकि, राजस्थान सरकार के हिसाब से घरेलू उपभोक्ताओं से सिर्फ सवा सात रुपए प्रति यूनिट शुल्क वसूला जाता है।​​​​​​​

यह है नियम- कोर्ट में अपील कर सकते हैं उपभोक्ता​​​​​​​

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत कोई भी कंपनी जब किसी उपभोक्ता से किसी भी तरह की राशि वसूलेगी तो उस राशि की डिटेल उपभोक्ता को बतानी पड़ेगी। यानी अगर बिलों में अन्य चार्ज लगाया गया है तो उपभोक्ताओं को बिल में यह दिखाना होगा कि कौनसी राशि किसकी एवज में ली जा रही है। लेकिन डिस्कॉम द्वारा भेजे गए बिलों में उपभोक्ता को यह बताया ही नहीं जाता कि वे कौनसा चार्ज लगा रहे हैं और कब का लगा रहे हैं, सिर्फ अन्य चार्ज के नाम से उपभोक्ता से वसूले जाते हैं जो नियम के खिलाफ है।

एक्सपर्ट व्यू-

रतन लाल नागौरी, वरिष्ठ अधिवक्ता

नियम के अनुसार बताना पड़ेगा कि कौनसा चार्ज क्यों लिया जा रहा है

वर्षों से जोधपुर डिस्कॉम उपभोक्ताओं के साथ छल कर रही है। कभी फ्यूल चार्ज, ऑडिट तो कभी सेस आदि लगा दिए जाते हैं और बिलों में अन्य चार्ज वाले कॉलम में जोड़कर उपभोक्ताओं को भेज दिए जाते हैं। जबकि नियम के अनुसार डिस्कॉम को यह बताना पड़ेगा कि उपभोक्ता से कौनसा चार्ज लिया जा रहा है और कब का चार्ज लिया जा रहा है। बिल में इसका अलग से कॉलम होना चाहिए। उपभोक्ताओं को इस तरह अंधेरे में रखकर अन्य चार्ज के नाम पर वसूली करना गलत है।

आपको बता दें कि डिस्कॉम सेस, फ्यूल चार्ज, ऑडिट सहित कई शुल्क उपभोक्ताओं से वसूलती है लेकिन कभी भी बिलों में यह चीज सीधे तौर पर अंकित नहीं की जाती है। जबकि नियम के अनुसार उपभोक्ता को यह पता होना चाहिए कि ये चार्ज उससे किस बात के लिए गए हैं।​​​​​​​

[2]
Edit
Query
Report
Answer # 4 #

Electricity Charges and prices. 25 Miscellaneous Charges Relating to the Supply of Electricity" prescribed by the The Nigam may also ask for other relevant given in the premises only if all arrears and dues in respect of old connection in.

[0]
Edit
Query
Report
Keya Prabhakar
Advertising Account Planner
Answer # 5 #

Different categories of consumers of electricity in the area of supply of JODHPUR 3) Only Fixed Charges shall be charged if the Energy consumption for unpaid dues of Jodhpur Discom in case of monthly billed consumers.

[0]
Edit
Query
Report
Gian Virk
Proud Dog Daddy & a Family Man
Answer # 6 #

Different rates/slabs are applicable for different tariff codes and thus it is important to validate that the right tariff code is applied on the electricity bill.

[0]
Edit
Query
Report
Taahira Pradhan Pradhan
B.A Psychology, Banaras Hindu University Professor